एटा: खाद की लाइन में घंटों इंतजार के बाद महिला बेहोश, सड़क पर पड़ी रही एक घंटा
एटा में सहकारी समिति पर खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ी महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। वायरल वीडियो ने दिल दहला दिया। प्रशासन पर उठे सवाल।

एटा/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बढ़ोली गांव की रहने वाली एक महिला खाद के लिए घंटों भूखी-प्यासी लाइन में खड़ी रही, लेकिन शाम को उसे खाद नहीं दी गई। थकी-हारी महिला सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी, और एक घंटे तक वहीं पड़ी रही। वायरल हो रहा वीडियो प्रशासन और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है।
घटना बीते सोमवार की है। बढ़ोली गांव निवासी लक्ष्मी, पत्नी प्रेम किशोर, सुबह 7 बजे से ही सहकारी समिति खाद वितरण केंद्र पर लाइन में खड़ी थी। दिनभर की लंबी प्रतीक्षा के बाद शाम 5 बजे, जब उसकी बारी आई तो समिति के सचिव होडल सिंह ने खाद देने से इनकार कर दिया।
निराश होकर महिला जब केंद्र से लौट रही थी, तो लगभग 200 मीटर दूर जाकर भूख, प्यास और थकावट के कारण बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। वह करीब एक घंटे तक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ी रही, लेकिन न तो केंद्र से कोई मदद आई और न ही आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए।
महिला के पति ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। अंततः कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
ए.आर. कोऑपरेटिव अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और महिला को खाद दिलवा दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, और पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है।
विक्रय केंद्र के सचिव होडल सिंह ने कहा,"भीड़ बहुत अधिक थी, जिस कारण सोमवार को लक्ष्मी को खाद नहीं मिल पाई। महिला केंद्र से करीब 200 मीटर दूर जाकर बेहोश हुई। उसके पति को मंगलवार को खाद मुहैया करा दी गई है।"
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में महिला को सड़क पर बेसुध पड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास लोग खड़े हैं लेकिन मदद नहीं कर रहे। इस दृश्य ने लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है।