खनन अधिकारी भी नहीं रोक पा रहे अवैध खनन, डीएम से हुई शिकायत

जिले के सोहावल तहसील के मऊ यदुवंशपुर गांव में तालाब जमीन पर रात भर अवैध खनन होने की शिकायत पर पहुंचे खनन अधिकारी नहीं रोक पाए अवैध खनन।

खनन अधिकारी भी नहीं रोक पा रहे अवैध खनन, डीएम से हुई शिकायत
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत। जिले के सोहावल तहसील के मऊ यदुवंशपुर गांव में तालाब जमीन पर रात भर अवैध खनन होने की शिकायत पर पहुंचे खनन अधिकारी नहीं रोक पाए अवैध खनन। पुलिस भी रही मौन। शिकायतकर्ता गांव के ही निवासी नरेश चंद्र ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने एसडीएम सोहावल को तत्काल अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव में तालाब के पास ही सटा हुआ उनका भी जमीन का हिस्सा है। बिना किसी परमिशन की रात भर जेसीबी द्वारा तालाब की खुदाई की जा रही है। शिकायत पर कोई कार्रवाई खनन विभाग या पुलिस नहीं कर रही।