बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर हरदोई में हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में आज मंगलवार को उप्र के हरदोई जनपद में हिन्दू संगठनों बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई /जनमत न्यूज़। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में आज मंगलवार को उप्र के हरदोई जनपद में हिन्दू संगठनों बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला जला कर विरोध जताया।
इस अवसर पर प्रांत सह संयोजक बजरंग दल महेंद्र पांडेय ने कहा कि बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और वहां लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमले और हिंसा को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करे। भारत ने अतीत में बांग्लादेश की मदद की है और वहां की सरकार को अल्प संख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। बांग्लादेश मे यदि हिंसा नहीं रुकी तो बांग्लादेश की सीमा खोल हिन्दू वहां पहुंचेंगे।
उन्होंने यह भी मांग की कि हिंदुओ के लिए बांग्लादेश में अलग स्थान निर्धारित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

Janmat News 
