पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार, ट्रैक्टर छुड़ाने के नाम पर 1 लाख की लूट का हुआ खुलासा

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार संदिग्धों—आशीष पासी, उत्तम उपाध्याय, संदीप और ऋषभ—को घेरने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख आशीष पासी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार, ट्रैक्टर छुड़ाने के नाम पर 1 लाख की लूट का हुआ खुलासा
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। ऊँचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें दीन मोहम्मद के गिरवी रखे ट्रैक्टर को छुड़ाने जा रहे परिवारजनों से 1 लाख रुपये की लूट की गई थी। बदमाशों ने पीड़ित को फोन कर ट्रैक्टर लौटाने का झांसा दिया और पैसा मंगवाकर वारदात को अंजाम दिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बीती देर रात ऊँचाहार क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल आरोपी क्षेत्र में मौजूद हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार संदिग्धों—आशीष पासी, उत्तम उपाध्याय, संदीप और ऋषभ—को घेरने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख आशीष पासी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आशीष के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी तीन बदमाशों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम, मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि गैंग पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा है और इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस सफल कार्रवाई के बाद ऊँचाहार क्षेत्र में राहत की भावना है। पुलिस टीम को स्थानीय लोगों द्वारा सराहना मिल रही है।