हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, जर्जर तार न बदलने पर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

जिस HT लाइन के तार गिरने से महिला की मौत हुई, वह कई दिनों से जर्जर स्थिति में था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने बार-बार विद्युत विभाग से की थी लेकिन विभाग ने समय रहते मरम्मत या तार बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की।

हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, जर्जर तार न बदलने पर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। धान कूटने के लिए खेत जा रही एक महिला की अचानक ऊपर से गिरे हाई-टेंशन (HT) लाइन के तार की चपेट में आने से मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, जिस HT लाइन के तार गिरने से महिला की मौत हुई, वह कई दिनों से जर्जर स्थिति में था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने बार-बार विद्युत विभाग से की थी लेकिन विभाग ने समय रहते मरम्मत या तार बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की इसी घोर लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की। परिजन और ग्रामीण विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को समझने का प्रयास किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर जर्जर विद्युत लाइनों की समस्या और विभागीय लापरवाही को उजागर कर दिया है।