मंदिर में पहले श्रद्धा से झुका, फिर दानपात्र लेकर हुआ फरार, चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिवियापुर गांव स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक अज्ञात युवक ने मंदिर में प्रवेश करते ही पहले भगवान के चरणों में सिर झुकाया, फिर श्रद्धा भाव दिखाने के बाद दानपात्र उठा ले गया।
हरदोई/जनमत न्यूज। जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिवियापुर गांव स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक अज्ञात युवक ने मंदिर में प्रवेश करते ही पहले भगवान के चरणों में सिर झुकाया, फिर श्रद्धा भाव दिखाने के बाद दानपात्र उठा ले गया। उसकी यह पूरी हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोहताश सिंह राणा किसी कार्य से सवायजपुर गए हुए थे। इसी दौरान शनिवार की देर शाम एक युवक मंदिर पहुंचा, चारों ओर देखकर स्थिति का जायजा लिया, फिर मंदिर में रखी प्रतिमाओं को प्रणाम किया। इसके बाद उसने दानपात्र उठाकर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि दानपात्र में लगभग तीन हजार रुपये थे। घटना का पता रविवार सुबह चला, जब कमेटी के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज देखा। इसमें युवक की करतूत साफ दिखाई दे रही है।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष रोहताश सिंह राणा ने बताया कि घटना की सूचना पचदेवरा थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज की जांच की और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय भक्तों में दिनदहाड़े हुई इस चोरी को लेकर रोष है। वहीं, युवक की आस्था और अपराध के मिले-जुले भावों पर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।

Janmat News 
