बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस की बर्बरता! न्याय के लिए दर-दर भटक रही किन्नर बेटी
बीकापुर थाना क्षेत्र से पुलिस की कथित बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें चारपाई से उठाकर फेंक दिया।

अयोध्या/जनमत न्यूज। बीकापुर थाना क्षेत्र से पुलिस की कथित बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें चारपाई से उठाकर फेंक दिया। पीड़िता विद्यावती सिंह और उनकी किन्नर बेटी अंजलि सिंह का आरोप है कि जमीन विवाद में पड़ोसी सुशील सिंह के दबाव में पुलिस उनके साथ लगातार उत्पीड़न कर रही है।
अंजलि सिंह का कहना है कि उनकी बहन की सास विद्यावती सिंह को सुशील सिंह और पुलिस मिलकर प्रताड़ित कर रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उनके परिवार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि न्यायालय ने अग्रिम जमानत का आदेश भी दिया है, फिर भी पुलिस उनके घर आकर उत्पीड़न कर रही है।
विद्यावती सिंह ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों और सुशील सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी बीकापुर पुलिस और सुशील सिंह की होगी।
परिवार ने इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक, राज्य मानवाधिकार आयोग, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।