गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीआईजी से की सीधे शिकायत, खुर्जा कोतवाली प्रभारी लाइन हाजिर

निरीक्षण के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैंगरेप पीड़िता सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे डीआईजी के पास पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता सभी को धक्का देते हुए डीआईजी के समक्ष पहुंची और खुर्जा पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीआईजी से की सीधे शिकायत, खुर्जा कोतवाली प्रभारी लाइन हाजिर
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। खुर्जा कोतवाली में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने और पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों पर एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी पंकज राय को लाइन हाजिर कर दिया। डीआईजी के दौरे के दौरान हुई यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन में हड़कंप का कारण बनी।

निरीक्षण के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैंगरेप पीड़िता सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे डीआईजी के पास पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता सभी को धक्का देते हुए डीआईजी के समक्ष पहुंची और खुर्जा पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

पीड़िता ने शिकायत की कि गैंगरेप मामले के शेष फरार आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। साथ ही जांच बदलने की मांग करते हुए उसने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत सुनकर डीआईजी ने तत्काल कठोर नाराजगी जताई और पुलिस अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।

पीड़िता की ओर से उठाए गए आरोपों और कोतवाली स्तर पर पाई गई कमियों के बाद एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किए जाने की कार्रवाई को विभाग में बड़ी अनुशासनात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।