पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन को गई गाजियाबाद की महिला की मौत, हिंसा में घायल होने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम
जिस होटल में यह दंपति ठहरा था, वहां उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। आग की लपटों से बचने के लिए दंपति को चौथी मंजिल से कूदना पड़ा। इस अफरा-तफरी में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और एक-दूसरे से बिछड़ गए।
महाराजगंज/जनमत न्यूज। नेपाल की राजधानी काठमांडू से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां गाजियाबाद निवासी एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह दंपति पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए नेपाल गया था। इसी बीच 7 सितंबर को हुई हिंसा में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
बताया जा रहा है कि जिस होटल में यह दंपति ठहरा था, वहां उपद्रवियों ने आग लगा दी थी। आग की लपटों से बचने के लिए दंपति को चौथी मंजिल से कूदना पड़ा। इस अफरा-तफरी में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और एक-दूसरे से बिछड़ गए।
बाद में राहत शिविर के माध्यम से मृतका के परिजनों को सूचना मिली कि महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के बाद मृतका का पति शव लेकर भारत लौट आया है।
यह घटना न सिर्फ नेपाल में फैली हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े करती है।

Janmat News 
