नेपाल में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन: संसद में घुसे युवा, सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार पर भड़का गुस्सा
Nepal Protest 2025: काठमांडू में युवाओं का बड़ा प्रदर्शन। संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी। पुलिस ने आंसू गैस और हवाई फायरिंग की।
डिजिटल डेस्क/जनमत न्यूज़:– नेपाल की राजधानी सोमवार को उग्र विरोध प्रदर्शनों का गवाह बनी। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ का एक हिस्सा संसद परिसर तक जा पहुंचा, जिन्हें हटाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस, हवाई फायरिंग और पानी की बौछार का सहारा लेना पड़ा।
नेपाल सरकार ने पिछले शुक्रवार से फेसबुक, यूट्यूब और एक्स समेत 26 बिना रजिस्टर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कदम से लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। मनोरंजन, खबरों और व्यापार के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर लोग गुस्से में हैं।
प्रदर्शनकारी केवल सोशल मीडिया बैन से नाराज नहीं हैं, बल्कि वे देश में फैले संस्थागत भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सड़क पर उतरे।
-
24 साल के छात्र युजन राजभंडारी ने कहा – “हम सोशल मीडिया बैन से तुरंत आगबबूला हो गए, लेकिन यही एकमात्र वजह नहीं है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ भी खड़े हैं।”
-
20 साल की छात्रा इक्षमा तुमरोक ने कहा – “हम बदलाव चाहते हैं। पिछली पीढ़ियों ने सहा है, लेकिन यह हमारी पीढ़ी के साथ खत्म होना चाहिए।”
राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए युवाओं ने राष्ट्रगान गाकर प्रदर्शन की शुरुआत की और फिर सोशल मीडिया बैन व भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इन प्रदर्शनों का नेतृत्व नेपाल की नई पीढ़ी यानी जेनरेशन-ज़ी करती नजर आई।

Janmat News 
