सोने की चमक फीकी, 5 हफ्ते के निचले स्तर पर भाव

गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। डॉलर की मजबूती, अमेरिका-चीन ट्रेड डील और भारत-पाक तनावों में कमी के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।......

सोने की चमक फीकी, 5 हफ्ते के निचले स्तर पर भाव
Published By: Satish Kashyap

Gold Price News:  गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। डॉलर की मजबूती, अमेरिका-चीन ट्रेड डील और भारत-पाक तनावों में कमी के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। नतीजतन, एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर ₹99,358 प्रति 10 ग्राम से गिरकर ₹91,461 प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे निचले स्तर तक पहुंच गया। यह करीब ₹7,900 की गिरावट है, जो पिछले 5 हफ्तों का न्यूनतम स्तर है। गुरुवार को इसमें ₹804 या 0.97% की गिरावट दर्ज की गई।

बुधवार को भी घरेलू और ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली थी। सोने का जून वायदा ₹92,265 प्रति 10 ग्राम पर 1.48% नीचे बंद हुआ, जबकि जुलाई वायदा वाली चांदी ₹95,466 प्रति किलो पर 1.34% की गिरावट के साथ बंद हुई।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते ने बुलियन बाजार की धारणा को प्रभावित किया है। इससे कई निवेशकों ने अपनी लंबी अवधि की पोजिशन काटकर मुनाफा वसूली शुरू कर दी है।

पृथ्वीफिनमार्ट के कमोडिटी विशेषज्ञ मनोज कुमार जैन ने बताया कि अप्रैल में अमेरिका की सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में गिरावट और फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण भी कीमतें नीचे आईं। साथ ही, अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में 4.50% तक की वृद्धि ने सोने-चांदी की कीमतों पर और दबाव बनाया।

जैन का कहना है कि डॉलर इंडेक्स की चाल और आगामी वैश्विक आर्थिक आंकड़े इस हफ्ते कीमतों में उतार-चढ़ाव बनाए रखेंगे। उनके अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने को $3,164–$3,140 प्रति ट्रॉय औंस पर सपोर्ट और $3,210–$3,234 पर रेजिस्टेंस है। वहीं चांदी को $32.10–$31.80 पर समर्थन और $32.74–$33.00 पर प्रतिरोध मिल सकता है।

एमसीएक्स में जैन ने सोने को ₹91,770–₹91,360 पर सपोर्ट और ₹92,650–₹93,100 पर रेजिस्टेंस के स्तर बताए हैं। चांदी के लिए समर्थन ₹94,800–₹94,200 और रेजिस्टेंस ₹96,000–₹96,650 है।

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री के अनुसार, सोने को $3,130–$3,100 पर समर्थन मिल रहा है जबकि रेजिस्टेंस $3,200–$3,220 पर है। घरेलू बाजार में यह ₹91,350–₹90,780 के सपोर्ट और ₹92,450–₹92,690 के रेजिस्टेंस दायरे में रह सकता है। चांदी के लिए ₹94,380–₹93,550 पर सपोर्ट और ₹95,950–₹96,750 पर प्रतिरोध अनुमानित है।