लखनऊ: इंदिरानगर में श्री छत्रपति शिवाजी गणेश उत्सव का भव्य आयोजन, भजनों से गूंजा माहौल
लखनऊ के इंदिरानगर बी ब्लॉक में श्री छत्रपति शिवाजी गणेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। भजन गायक आश गोस्वामी ने गणपति भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

लखनऊ (जनमत न्यूज़)। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर बी ब्लॉक में श्री छत्रपति शिवाजी गणेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। पूरा इलाका ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों और भक्ति के सुरों से गूंज उठा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध भजन गायक आश गोस्वामी, जिन्हें पगला बाबा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने भगवान गणेश की स्तुति में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत और भजन प्रस्तुत किए, जिनकी मधुर ध्वनि ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों ने न केवल भक्ति का माहौल बनाया, बल्कि श्रद्धालुओं के दिलों को भी गहराई से छू लिया।
उत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भक्त शामिल हुए। सभी ने मिलकर गणपति बप्पा की आराधना और पूजा-अर्चना की। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा और लोगों ने इसे सांस्कृतिक व धार्मिक जुड़ाव का अद्भुत अनुभव बताया।