सीएम योगी एटा में करोड़ों की लागत से बनी श्री सीमेंट कंपनी का करेंगे उद्घाटन

उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। एटा पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी एटा में करोड़ों की लागत से बनी श्री सीमेंट कंपनी का करेंगे उद्घाटन
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के निगोह हसनपुर गांव में पहुंचेंगे। यहां वे करोड़ों रुपए की लागत से बनी श्री सीमेंट कंपनी की यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इस कंपनी की स्थापना से क्षेत्र में हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री का आगमन आज सुबह लगभग 11 बजे एटा में निर्धारित है। वे लखनऊ से प्रस्थान कर सीधे एटा पहुंचेंगे और उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का अलीगढ़ जाना प्रस्तावित है, जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री बाबू जी कल्याण सिंह की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। एटा पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे रहेंगे।

श्री सीमेंट कंपनी का शुभारंभ एटा जनपद के लिए एक आर्थिक और औद्योगिक उपलब्धि माना जा रहा है। इस उद्योग के शुरू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। एटा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।