हरदोई: राज्यमंत्री ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायलों को अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
हरदोई जनपद में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। वह नस्योली डामर क्षेत्र से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थीं।
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। वह नस्योली डामर क्षेत्र से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थीं। उसी दौरान लोनार कोतवाली क्षेत्र के ऐजा फार्म के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला और एक युवक घायल हो गए।
इस दौरान उधर से गुजर रही उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की नजर घायलों पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए अपने काफिले को रुकवाया और मौके पर पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने तुरंत अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ को निर्देश दिए कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए। इसके बाद घायलों को राज्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियों से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।राज्यमंत्री की तत्परता और मानवीय संवेदना के चलते घायलों को समय पर इलाज मिल सका।
इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी उनकी इस पहल की सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह का व्यवहार समाज के लिए प्रेरणादायक है।

Janmat News 
