संभल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार; आभूषण और नकदी भी बरामद
संभल जनपद के थाना चन्दौसी पुलिस ने फर्जी शादी के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने इस मामले में तीन अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संभल से रामव्रेश यादव की रिपोर्ट
संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल जनपद के थाना चन्दौसी पुलिस ने फर्जी शादी के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने इस मामले में तीन अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह शादी का झांसा देकर परिवारों से लाखों रुपये और जेवरात ठगने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार यह गिरोह युवकों को शादी कराने का लालच देता था, शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन घर से सोना-चांदी, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी।
कई परिवारों ने आरोप लगाया कि उनकी पूरी जमा पूंजी और गहने इस तरह लूट लिए गए। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण और नकद रुपये बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को धोखे में रखते थे और शादी का नाटक करके ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था, मामले में आगे की जांच जारी है।
इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी जैसे मामलों में पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Janmat News 
