मोदी के रगों में यदि सिंदूर होता तो वह अपनी पत्नी को नही त्यागते : स्वामी प्रसाद मौर्या 

संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा लेकर जनपद बहराइच पहुँचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए वक्तव्य पर जमकर प्रहार किया।

मोदी के रगों में यदि सिंदूर होता तो वह अपनी पत्नी को नही त्यागते : स्वामी प्रसाद मौर्या 
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा लेकर जनपद बहराइच पहुँचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए वक्तव्य पर जमकर प्रहार किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोदी के वक्तव्य पर प्रहार हुए कहा कि ये महा झूठ और सफेद झूठ है। अगर मोदी जी के नसों में गर्म सिंदूर होता तो वो अपनी पत्नी के सिंदूर का अपमान नही करते जो अपनी पत्नी के सिंदूर का अपमान कर सकता है वो देश की माताओं बहनों के सिंदूर का क्या सम्मान करेगा। 

श्री मौर्या ने चर्चित युट्यूबर नेहा सिंह राठौर का बचाव करते हुए कहा कि नेहा सिंह राठौर ही नही देश की सभी जनता का अधिकार है कि वो सवाल करे क्योंकि सवाल करना उनका मौलिक अधिकार है सच्चाई से बौखलाई भाजपा नेहा को कटघरे में खड़ा कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मानसिक संतुलन उनका नहीं खराब है बल्कि बीजेपी के नेताओं का खराब है वर्ना भाजपा के नेता सेना के जवान सोफिया कुरेशी के विषय में शर्मनाक बयान नही देते।