मुजफ्फरनगर में खुलेआम प्लास्टिक व रबर जलाने से बढ़ा वायु प्रदूषण, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में खुलेआम प्लास्टिक, रबर व अन्य ठोस कचरे को जलाए जाने से वायु प्रदूषण गंभीर रूप लेता जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में खुलेआम प्लास्टिक व रबर जलाने से बढ़ा वायु प्रदूषण, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
Published By- Diwaker Mishra

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में खुलेआम प्लास्टिक, रबर व अन्य ठोस कचरे को जलाए जाने से वायु प्रदूषण गंभीर रूप लेता जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा जलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है।

समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं में दमा, टीबी, फेफड़ों की बीमारी, आंखों में जलन, त्वचा रोग व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने पर लोगों में रोष बढ़ रहा है।

इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि जनपद में प्लास्टिक व रबर जलाने की घटनाओं पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही दोषी कचरा संचालकों, फैक्ट्रियों व व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर नियमित निरीक्षण कराया जाए तथा प्रभावित क्षेत्रों की सूची सार्वजनिक की जाए।

चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो नागरिकों को जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जल्द निर्णायक कदम उठाएगा।