1022वें उर्स ए गाज़ी में अकीददमंदों का उमड़ा जनसैलाब

प्रबंधन अध्यक्ष बकाउल्लाह ने जायरीनों का शुक्रिया अदा करते हुए दरगाह परिसर के शौचालयों को निःशुल्क करने वह गुशल के पानी के ठेका बंद करने का निर्णय लिया

1022वें उर्स ए गाज़ी में अकीददमंदों का उमड़ा जनसैलाब

बहराइच/जनमत। सैय्यद सालार मसूद गाज़ी मियां के 1022वें उर्स मुकद्दस के मौके पर जायरीनों मेलार्थियों श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा दरगाह शरीफ। प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बकाउल्लाह की सदारत में टीमें मुस्तैद रही। साथ ही पुलिस प्रशासन ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। उर्स के मौके पर कई आलिमों ने अपने कलाम पेश किया और दरगाह के शाही इमाम अरशदुल कादरी ने मुल्क में अमन ओ अमान खुशहाली भाईचारे, मुल्क की तरक्की और सभी की जायज मुरादों के लिए दुआ की। अंत में अध्यक्ष बकाउल्लाह ने उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों का शुक्रिया अदा किया और कहा जायरीनों के हितों में मैं निरंतर कार्य करते हुए कई बदलाव करूंगा जो जायरीनों के आवश्यक है।

REPORTED BY - RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR