हादसे की शिकार हुई ओमनी वैन कई मीटर तक सड़क पर घसीटती रही
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक तेज रफ्तार टीयूबी कार ने मारुति ओमनी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मारुति ओमनी कार हाईवे पर पलटकर कई मीटर तक घसीटते हुई गई।

कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक तेज रफ्तार टीयूबी कार ने मारुति ओमनी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मारुति ओमनी कार हाईवे पर पलटकर कई मीटर तक घसीटते हुई गई। मारुति वैन में रखा सिलेंडर भी लीकेज हो गया। वहीं पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पेट्रोल पंप कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा है। इस घटना से मारुति ओमनी सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बतादें कि जनपद सैनी थाना क्षेत्र के अठसरांय गांव के समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर अचानक एक ओमनी कार पलट कर कई मीटर दूर तक घसिटती चली गई। उसके बाद ओमनी के अंदर से धुएं का गुबार निकलने लगा जिसे देखकर वहां मौजूद लोगो में चीख पुकार मच गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
चश्मदीदों की माने तो कानपुर प्रयागराज हाईवे पर सैनी थाना क्षेत्र के अठसराएं गांव के समीप अचानक प्रयागराज की तरफ से कानपुर जा रही टीयूवी कार ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही ओमनी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी के चारों टायर ऊपर हो गए और पलट कर वह कई मीटर दूर तक घसीटती चली गई। इसके बाद पलटी हुई ओमनी वैन से धुएं का गुबार उठने लगा। जिससे लोगों में अपना तफरी मच गई। घटनास्थल के पास ही हाईवे के एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आनन फानन में नाइट्रोजन सिलेंडर की मदद से बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। दुर्घटनाग्रस्त हुई ओमनी वैन में कुल चार लोग सवार थे जोकि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
REPORTED BY: RAHUL BHATT
PUBLISHED BY: MANOJ KUMAR