पति ने चाकू से पत्नी समेत 4 लोगों को किया गंभीर रूप से घायल

घरेलू विवाद ने धीरे-धीरे खौफनाक रूप ले लिया और अंततः खूनी संघर्ष में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

पति ने चाकू से पत्नी समेत 4 लोगों को किया गंभीर रूप से घायल
REPORTED BY - JAHID, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मथुरा/जनमत न्यूज। थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित राधिका बिहार कॉलोनी में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पति ने गुस्से में आकर पत्नी, साले और किराएदारों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, राधिका बिहार कॉलोनी निवासी दीपक का लंबे समय से पत्नी पूजा के साथ विवाद चल रहा था। पत्नी पूजा ने घर में किराएदार रख लिए थे, जिससे दीपक बेहद नाराज़ था। सोमवार को अचानक दीपक घर पहुंचा और गुस्से में आकर पत्नी पूजा व उसके भाई दीपक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हंगामा बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए किराएदार राजवीर और एक अन्य युवक को भी उसने चाकू मारकर घायल कर दिया। देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक पर लोन और तकादे का भारी दबाव था। इसी तनाव के चलते उसकी पत्नी पूजा मायके में रह रही थी। घरेलू विवाद ने धीरे-धीरे खौफनाक रूप ले लिया और अंततः खूनी संघर्ष में बदल गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी दीपक की तलाश में जुट गई है।