शिवगढ़ में धार्मिक सभा के दौरान कथित हेट स्पीच, छह नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
दर्ज एफआईआर में अभिषेक ठाकुर, दक्ष चौधरी, रिद्धिमा शर्मा, खुश्बू पांडेय, डॉ. प्रकाश सिंह और अक्कू पंडित को नामजद आरोपी बनाया गया है।
रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में आयोजित एक धार्मिक सभा के दौरान कथित तौर पर हेट स्पीच दिए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए रायबरेली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवगढ़ क्षेत्र में आयोजित धार्मिक सभा के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण दिए जाने का आरोप है। कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इसके बाद संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में अभिषेक ठाकुर, दक्ष चौधरी, रिद्धिमा शर्मा, खुश्बू पांडेय, डॉ. प्रकाश सिंह और अक्कू पंडित को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो, ऑडियो क्लिप और अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
रायबरेली पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धार्मिक या सामाजिक मंचों से किसी भी वर्ग के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बयान देना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Janmat News 
