50 हजार का इनामी गौ तस्कर धर्मेंद्र यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल

यूपी के औरैया जिले में गौ तस्करी के मास्टर माइंड और ₹50 हजार के इनामी बदमाश धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

50 हजार का इनामी गौ तस्कर धर्मेंद्र यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। यूपी के औरैया जिले में गौ तस्करी के मास्टर माइंड और ₹50 हजार के इनामी बदमाश धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि 5-6 सितंबर की रात बिधूना क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर पकड़ा था, जिसमें 14 मृत और 3 जिंदा गौवंश बरामद हुए थे। इस मामले में 16 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मास्टर माइंड धर्मेंद्र यादव फरार हो गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र को शिकोहाबाद क्षेत्र से पकड़ा गया। बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में गोली लगने से धर्मेंद्र घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्मेंद्र यादव लंबे समय से गौ तस्करी के धंधे में लिप्त था और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके फरार होने के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।