तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' निकालेंगे,यह यात्रा 16 सितंबर से 13 जिलों का दौरा करेगी !

बिहार में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही चुनावी तापमान बढ़ने लगा है. विपक्षी महागठबंधन चुनावी मोड में आ गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और.............

तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' निकालेंगे,यह यात्रा 16 सितंबर से 13 जिलों का दौरा करेगी !
Published By: JYOTI KANOJIYA

बिहार से जनमत न्यूज़ :- बिहार में चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले ही चुनावी तापमान बढ़ने लगा है. विपक्षी महागठबंधन चुनावी मोड में आ गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ ही महागठबंधन के अन्य घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने सासाराम से पटना तक वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी.

तेजस्वी यादव अब एक और यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव की इस नई यात्रा का कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने जारी कर दिया है. तेजस्वी यादव की इस यात्रा को 'बिहार अधिकार यात्रा' नाम दिया गया है. तेजस्वी यादव की यह यात्रा 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली पहुंचकर संपन्न होगी.

तेजस्वी यादव के मुताबिक, इस यात्रा में वो बिहार के अधिकारों, केंद्र सरकार की 'हकमारी', बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से एनडीए सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी है।

इस यात्रा में एक खास बात यह है कि पिछली बार की तरह राहुल गांधी इस बार तेजस्वी यादव के साथ नहीं होंगे। इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गठबंधन के अन्य नेता यात्रा में मौजूद रहेंगे और जनता से संवाद करेंगे।तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राघोपुर से चुनाव लड़वाएं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो केवल बयानबाजी करती है और बिहार की असली समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाती है।

यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। तेजस्वी ने कहा है कि उनका मकसद केंद्र सरकार के 'सौतेलेपन' का सच सीधे जनता तक पहुंचाना है। इस चरण में वो बाढ़, बख्तियारपुर और सहरसा जैसे बचे हुए जिलों का दौरा करेंगे।