रायबरेली में साइबर ठगों का दुस्साहस, प्रवासी युवक के परिवार से 50 हजार हड़पे

विदेश में नौकरी कर रहे प्रवासी युवक जाहिद खान की फेसबुक आईडी हैक कर ठगों ने उसके परिवार को जाल में फंसा लिया और उनसे 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।

रायबरेली में साइबर ठगों का दुस्साहस, प्रवासी युवक के परिवार से 50 हजार हड़पे
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। डीह थाना क्षेत्र के टेकारी सहन गांव में साइबर अपराधियों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। विदेश में नौकरी कर रहे प्रवासी युवक जाहिद खान की फेसबुक आईडी हैक कर ठगों ने उसके परिवार को जाल में फंसा लिया और उनसे 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।

ठगों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि को मैसेज भेजकर झांसा दिया कि जाहिद खान सऊदी अरब में गिरफ्तार हो गया है और उसकी रिहाई के लिए एक लाख रुपए की आवश्यकता है। घबराए परिवार ने जल्दबाजी में ठगों द्वारा बताए गए खाते में 50 हजार रुपए भेज भी दिए।

लेकिन जब ठग लगातार शेष रकम की मांग करने लगे, तो परिवार को शक हुआ। परिजनों ने सीधे जाहिद से संपर्क किया तो वह सकुशल मिला। तब जाकर पता चला कि पूरा मामला साइबर ठगी का था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और ठगों के खाते को सीज कराते हुए जांच शुरू कर दी।

अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक साइबर गिरोह यूं ही लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डालते रहेंगे? क्या पुलिस और साइबर सेल ऐसे गैंग पर कड़ी नकेल कस पाएंगे या फिर आमजन इसी तरह अपराधियों के निशाने पर रहेंगे?