चंदौली पुलिस व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,असलहा के साथ शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार !

चंदौली पुलिस ने एक शातिर असलहा तश्कर को किया गिरफ्तार तश्कर के पास से 05 पिस्टल व 05 मैगजीन किया बरामद तश्कर बिहार राज्य के.........

चंदौली पुलिस व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,असलहा के साथ शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार !
REPORTED BY- UMESH SINGH PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

चंदौली पुलिस ने एक शातिर असलहा तश्कर को किया गिरफ्तार तश्कर के पास से 05 पिस्टल व 05 मैगजीन किया बरामद तश्कर बिहार राज्य के मुंगेर जिले से पिस्टल खरीदकर, भदोही जिले में देने जा रहा था डिलीवरी !एक पिस्टल पर 03 हजार रुपये तश्कर का बंधा था कमीशन पुलिस ने तत्काल तश्कर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल वहीं पुलिस ने तश्कर से मिले इनपुट पर दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज !

वहीं बता दे की गिरफ्तार तश्कर गुड्डू बिहार राज्य के मुंगेर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है निवासी पुलिस तश्कर के आकाओं का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी वही बलुआ पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सैदपुर गंगा पुल के समीप मिली कामयाबी !