यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में वोल्वो,बस चालक की मौके पर मौत, 54 यात्री घायल

अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में डबल डेकर वोल्वो बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 54 यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में वोल्वो,बस चालक की मौके पर मौत, 54 यात्री घायल
REPORTED BY -AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में डबल डेकर वोल्वो बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 54 यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर सिमरोठी पुल के पास 53वें माइलस्टोन पर सुबह करीब 5 बजे हुआ। कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही डबल डेकर वोल्वो बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे उसने सामने चल रहे ट्रक में बस की पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और लगभग एक दर्जन एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए टप्पल सीएचसी और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सीएचसी टप्पल के प्रभारी के मुताबिक, कुल 17 घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया, जिनमें से 3 को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया। अन्य 37 यात्रियों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घायल यात्री अखिल मिश्रा (फर्रुखाबाद निवासी) ने बताया कि बस पहले ही कानपुर से निकलते समय शताब्दी ट्रेवल्स से टकरा चुकी थी, जिससे कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। बाद में टप्पल क्षेत्र में चालक को झपकी आने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ।

क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 29 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें चार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।