इंडेन गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर सड़क किनारे पलटा, सड़क पर मची अफरा तफरी

गाज़ियाबाद से अलीगढ़ की ओर जा रहा इंडेन गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में टैंकर से टकराकर एक अन्य ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इंडेन गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर सड़क किनारे पलटा, सड़क पर मची अफरा तफरी
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मानंद के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गाज़ियाबाद से अलीगढ़ की ओर जा रहा इंडेन गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में टैंकर से टकराकर एक अन्य ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार में चल रहे गैस टैंकर ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें भरे पेट्रोल के रिसाव से सड़क पर आग लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके से भाग खड़े हुए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। आग बुझने तक पूरे मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैस भरे टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने और गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की पहचान कर उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।