पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र अंतर्गत गांव भैंसी में बीते 9 जुलाई को मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र अंतर्गत गांव भैंसी में बीते 9 जुलाई को मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि गांव के ही आस मोहम्मद पुत्र बिंदु और साहिल पुत्र आस मोहम्मद ने मिलकर नदीम पुत्र अमीर हसन की पीठ पर चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने थाना खतौली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि जब उन्होंने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने उनकी शिकायत में फेरबदल कर दी और धारदार हथियार से हमले जैसी संगीन धाराएं नहीं लगाई गईं। इससे नाराज परिजन अब एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
पीड़ितों का कहना है कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उन्हें जानमाल का खतरा बना हुआ है। वहीं, इस पूरे मामले पर खतौली पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।