हरदोई में 8 बच्चों की मां की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 8 बच्चों की मां की हत्या के मामले में उसका प्रेमी ही कातिल निकला। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हरदोई में 8 बच्चों की मां की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 8 बच्चों की मां की हत्या के मामले में उसका प्रेमी ही कातिल निकला। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बतादें कि यह घटना माधौगंज थाना क्षेत्र की है। बीते 14 जुलाई को ग्राम इकसई के बाहर खेत में एक महिला का शव मिला था। मृतका की पहचान रानी उर्फ गंगा के रूप में हुई थी। हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका रानी के कछौना थाना क्षेत्र के गांव कुकुही निवासी कमलजीत उर्फ हैप्पी सिंह से अवैध संबंध थे। मृतका द्वारा पैसों और जेवरात की मांग किए जाने से नाराज होकर आरोपी ने 13 जुलाई की शाम रानी से झगड़ा किया और फिर उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतका के 8 बच्चे हैं, जिनमें से 5 की शादी हो चुकी है। यह घटना न केवल पुलिस के लिए चुनौती बनी थी, बल्कि ग्रामीणों में भी भय और आक्रोश का माहौल बन गया था।