पत्रकारों व समाजसेवियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने किया शुभारंभ

ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ बहराइच के तत्वावधान में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं जिला चिकित्सालय बहराइच के संयुक्त सहयोग से पत्रकारों व समाजसेवियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

पत्रकारों व समाजसेवियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने किया शुभारंभ
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ बहराइच के तत्वावधान में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं जिला चिकित्सालय बहराइच के संयुक्त सहयोग से पत्रकारों व समाजसेवियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संघ के जिलाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुआ।

शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पुलिस अधीक्षक नगर, अधिशासी अधिकारी सहित सभी आगंतुकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया। मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. अमित शांडिल्य ने बताया कि शिविर में लगभग 250 ओपीडी मरीजों की जांच की गई, जिनमें हार्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइपरटेंशन, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन एवं सूजन जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीज प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर संघ के प्रदेश मंत्री सदन खान, जिलाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, अजय कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला महामंत्री नंदकुमार, सचिव अजीत यादव, महासचिव अमित यज्ञ सैनी, सचिव अजय यज्ञ सैनी, मंत्री अमरनाथ सिंह, अजय फैजाबादी, परवेज खान, सिराज अहमद, मुस्ताक खान, अफजाल अहमद, संगठन मंत्री महेश गुप्ता, सचिव रिजवान खान, संजय गुप्ता, विधिक सलाहकार कलीम हाशमी एवं घनश्याम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

शिविर में उपस्थित लोगों ने इस पहल को सराहते हुए इसे पत्रकारों और समाजसेवियों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु सराहनीय कदम बताया।