घर के बरामदे में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप

ग्रामीणों का कहना है कि जाकिर अली एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और रात को हमेशा की तरह घर के बरामदे में ही सोया था। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उसका शव खून से लथपथ पाया गया।

घर के बरामदे में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर कला गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लहूलुहान लाश उसके घर के बरामदे में पाई गई। मृतक की पहचान जाकिर अली के रूप में हुई है। देर रात अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर उसकी नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

शनिवार सुबह जब परिजनों ने बरामदे में खून फैला देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना पर खैरीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना खैरीघाट पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई हो सकती है।

ग्रामीणों का कहना है कि जाकिर अली एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और रात को हमेशा की तरह घर के बरामदे में ही सोया था। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उसका शव खून से लथपथ पाया गया।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और अज्ञात हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।