तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, दंपति व दो बच्चे गंभीर घायल

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर दूर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल घायलों को सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पट्टी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मजीठी गांव निवासी 32 वर्षीय राहुल त्रिपाठी पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, दंपति व दो बच्चे गंभीर घायल
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दंपति सहित दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पट्टी–कोहडौर मार्ग पर दशरथपुर गांव के पास आरा मशीन के सामने हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार, बरहूपुर गांव निवासी नागेंद्र पटेल (38 वर्ष) पुत्र उमाशंकर पटेल अपनी पत्नी गायत्री और दो बच्चों — तीन वर्षीय अनिरुद्ध तथा दो वर्षीय सिवान — के साथ मकरा गांव स्थित अयोध्या प्रसाद के घर निमंत्रण में गए थे। शाम करीब 6 बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे। दशरथपुर गांव के निकट जैसे ही वे आरा मशीन के सामने पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर दूर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल घायलों को सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पट्टी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मजीठी गांव निवासी 32 वर्षीय राहुल त्रिपाठी पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। जबकि नागेंद्र पटेल, उनकी पत्नी गायत्री और दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां रोने-बिलखने का माहौल बन गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।