मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलन्दशहर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट —

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे 334 पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के चिड़ावक गांव के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से मेरठ की ओर से बुलंदशहर की दिशा में जा रही थी। अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने कार को रौंद दिया, जिससे कार सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक बताए जा रहे हैं, जिनमें दो मेरठ और एक बुलंदशहर जनपद का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी गई।

दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को हाईवे से किनारे हटवाया, जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।