सुधारों की ‘Reform Express’ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: आर्थिक सर्वे से पहले बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट पर देश का ध्यान होना स्वाभाविक है, लेकिन सरकार की पहचान सुधारों से है।

सुधारों की ‘Reform Express’ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: आर्थिक सर्वे से पहले बोले PM मोदी
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट पर देश का ध्यान होना स्वाभाविक है, लेकिन सरकार की पहचान सुधारों से है। उन्होंने भारत-ईयू FTA को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे युवाओं और उद्योगों को नए अवसर मिलेंगे।

संसद में आर्थिक सर्वे पेश होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश का ध्यान इस समय केंद्रीय बजट पर केंद्रित होना स्वाभाविक है, क्योंकि बजट देश की आर्थिक दिशा और विकास की प्राथमिकताओं को तय करता है लेकिन सरकार की पहचान केवल बजट तक सीमित नहीं रही है। बीते वर्षों में सरकार ने ‘Reform, Perform और Transform’ की नीति के जरिए देश के विकास को नई गति दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत सुधारों की ‘Reform Express’ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह सुधारों की यात्रा केवल सरकार तक सीमित नहीं है, बल्कि संसद के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से इसे लगातार मजबूती मिल रही है।

उन्होंने संसद के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा के कारण सुधारों की यह ‘Reform Express’ निरंतर गति पकड़ रही है। देश अब लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के दायरे से निकलकर स्थायी और दूरगामी समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता देश के उज्ज्वल भविष्य और भारतीय युवाओं के लिए नई संभावनाओं का संकेत है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह समझौता आत्मविश्वासी, प्रतिस्पर्धी और उत्पादक भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तिमाही की शुरुआत बेहद सकारात्मक रही है और आज आत्मविश्वासी भारत दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता आने वाले समय की उज्ज्वल दिशा और भारतीय युवाओं के भविष्य को दर्शाता है।

उन्होंने इसे महत्वाकांक्षी भारत के लिए मुक्त व्यापार, आकांक्षी युवाओं के लिए मुक्त व्यापार और आत्मनिर्भर भारत के लिए मुक्त व्यापारकरार दिया। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि खासतौर पर भारतीय निर्माता इस अवसर का उपयोग अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करेंगे।

पीएम मोदी ने देश के विकास के दीर्घकालिक लक्ष्य पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का पहला चौथाई हिस्सा पूरा हो चुका है और अब अगले चरण की शुरुआत हो रही है।

विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 25 साल का यह दौर बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि इस नए चरण का पहला बजट जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जो लगातार नौवीं बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं। उन्होंने इसे संसदीय इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण बताया।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास, क्षमता और आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है, खासकर युवाओं की उम्मीदों का। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति द्वारा संसद सदस्यों को दिए गए संदेश को सभी सांसद गंभीरता से लेंगे।