Panchayat 4: सचिव जी और रिंकी के बीच होने वाला था किसिंग सीन, एक्ट्रेस की असहजता के चलते बदला गया शूट
मेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज़ "पंचायत सीजन 4" को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस सीज़न में जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी घमासान दिखाया गया, वहीं सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी ने भी अहम मोड़ लिया है।

फ़िल्मी/ जनमत न्यूज़:- अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज़ "पंचायत सीजन 4" को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस सीज़न में जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी घमासान दिखाया गया, वहीं सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी ने भी अहम मोड़ लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीज़न में दोनों के बीच एक किसिंग सीन शूट होने वाला था, जिसे बाद में ड्रॉप कर दिया गया?
क्या था ओरिजिनल सीन?
‘रिंकी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने हाल ही में Just Two Filmy को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सीज़न 4 के नैरेशन के दौरान उन्हें बताया गया था कि एक सीन में सचिव जी और रिंकी एक-दूसरे को किस करते हैं।
सीन के अनुसार, दोनों कार में होते हैं, जहां अचानक रिंकी का बैलेंस बिगड़ता है और वो सचिव जी की ओर झुकती है। उसी दौरान दोनों के बीच किसिंग सीन होना था।
क्यों बदला गया सीन?
सांविका ने कहा, “मैंने दो दिन का समय लिया सोचने के लिए। पंचायत एक पारिवारिक शो है, जिसे हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं इस सीन को लेकर सहज नहीं थी।”
उन्होंने साफ मना कर दिया कि वे किसिंग सीन नहीं करना चाहतीं। इसके बाद मेकर्स ने इस सीन को स्क्रिप्ट से हटा दिया और इसकी जगह टंकी के ऊपर वाला सीन शूट किया गया, जहां रिंकी और सचिव जी की नजदीकियां बिना शब्दों के दर्शकों को नजर आईं।
ऑडियंस को पसंद आई केमिस्ट्री
बिना किसी जबरदस्ती के दिखाया गया ये इमोशनल और रोमांटिक कनेक्शन दर्शकों को खूब पसंद आया है। रिंकी और सचिव जी की सादगी भरी लव स्टोरी इस सीजन की बड़ी खासियत बनी हुई है।