अयोध्या में पूज्य संत राजू दास महाराज जी का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया
अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के पूज्य संत राजू दास महाराज का जन्मदिन इस वर्ष श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया।

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के पूज्य संत राजू दास महाराज का जन्मदिन इस वर्ष श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया। हनुमानगढ़ी के नवनिर्मित मंडपम में उनके सैकड़ों अनुयायियों, नवयुवकों और श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर केक काटा, उपहार भेंट किए और पूज्य संत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अयोध्या ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और जनपदों से भी भक्तजन पहुंचकर संत राजू दास महाराज को बधाई देने आए।
कार्यक्रम की शोभा उस समय और भी बढ़ गई जब युवा समाजसेवी शुभम सिंह अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पूज्य संत को माला पहनाकर, उपहार भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की।
इस आयोजन के दौरान संत राजू दास महाराज के समर्थकों ने उन्हें “हिंदुत्ववादी विचारधारा के प्रखर नेता” और “हिंदू हृदय सम्राट” कहकर संबोधित किया। भक्तों ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे ऐसे संत के जन्मदिन पर उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त कर पा रहे हैं। आयोजन के दौरान भक्तिरस से ओतप्रोत वातावरण, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ।
पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, आस्था और सम्मान की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे यह दिन सभी भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया।