राशन डीलर की दबंगई, गरीबों का हक डकारने की खुली चुनौती

राशन डीलर सोनू और उसके समर्थकों की दबंगई की सारी हदें पार कर दी गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डीलर और उसके गुर्गे गरीब लाभार्थियों को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं।

राशन डीलर की दबंगई, गरीबों का हक डकारने की खुली चुनौती
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जनपद मुजफ्फरनगर के सदर ब्लॉक के गांव लकड़सन्धा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें राशन डीलर सोनू और उसके समर्थकों की दबंगई की सारी हदें पार कर दी गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डीलर और उसके गुर्गे गरीब लाभार्थियों को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं।
आरोप है कि डीलर सोनू लाभार्थियों से अंगूठा तो लगवा लेता है, लेकिन सरकार से मिलने वाला राशन नहीं देता। जब ग्रामीणों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई और शिकायतें करनी शुरू कीं, तो राशन डीलर के गुर्गों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
वीडियो में डीलर के समर्थक खुलेआम कहते सुने जा रहे हैं, “कोई हमारे खिलाफ बोलने की गलती मत करना, सरकार हमारी है, खाद्य मंत्री हमारे हैं, विधायक हमारे हैं। DSO की क्या हिम्मत जो हमारे सामने बोले? एक फोन से उसकी भी हालत खराब कर देंगे…” इतना ही नहीं, जब पत्रकारों ने इस प्रकरण पर जिला पूर्ति अधिकारी से प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो उन्होंने मिलने से साफ इनकार कर दिया।
हालांकि, मामले के तूल पकड़ने और वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से जांच एवं कार्रवाई के आदेश जारी किए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में राशन वितरण को लेकर योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, गरीबों के हक पर माफिया राज हावी है।
इस घटना ने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पीड़ित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में कड़ी कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।