डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक की और विपक्ष पर साधा निशाना
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कॉलेज में मौजूद खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बांदा/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रविवार को बांदा पहुंचे। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कॉलेज में मौजूद खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टाफ की कमी को लेकर प्रधानाचार्य को अधिकार दिया कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।
पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में वोट अधिकार यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी और आरजेडी के संरक्षण में गुंडे-माफिया, लुच्चे-लफंगे पनप रहे हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव फ्रस्टेशन के शिकार हैं। वहीं, उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा और आरएलडी गठबंधन की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार में बांदा का चहुंओर विकास हो रहा है और सरकार की प्राथमिकता है कि बुंदेलखंड में बांदा का नाम ऊंचा हो। बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव ओपी सिंह के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने भी गए।