प्रतापगढ़ सीएमओ ऑफिस में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, एंटी करप्शन टीम ने दो कर्मचारियों को रंगेहाथ पकड़ा

सीएमओ कार्यालय में रिश्वतखोरी का खेल चल रहा था, जिसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने सीएमओ ऑफिस के दो कर्मचारियों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

प्रतापगढ़ सीएमओ ऑफिस में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, एंटी करप्शन टीम ने दो कर्मचारियों को रंगेहाथ पकड़ा
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। सीएमओ कार्यालय में रिश्वतखोरी का खेल चल रहा था, जिसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने सीएमओ ऑफिस के दो कर्मचारियों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन टीम ने अचानक छापा मारकर कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद जिला मेडिकल कॉलेज समेत सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर टीम ने सभी जरूरी दस्तावेज और सबूत कब्जे में लिए और दोनों कर्मचारियों को अपने साथ ले गई।

फिलहाल एंटी करप्शन टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।