जानलेवा इरादा, पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित; सजा-ए-मौत पर शेख हसीना का पहला रिएक्शन

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वहां के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया है।

जानलेवा इरादा, पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित; सजा-ए-मौत पर शेख हसीना का पहला रिएक्शन
Published By- Diwaker Mishra

ढाका/जनमत न्यूज़। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वहां के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया है। हसीना को इसी के साथ मौत की सजा सुनाई गई है। अब इस मामले में शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

शेख हसीना ने न्यायाधिकरण के फैसले को पक्षपाती और राजनीति से प्ररित बताया है। बता दें कि उन्हें सोमवार को ही दोषी पाया गया और मौत की सजा सुनाई गई है।

सजा पर शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया

न्यायाधिकरण के फैसले को लेकर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेरे खिलाफ सुनाए गए फैसले एक धांधली वाले न्यायाधिकरण द्वारा दिए गए हैं, जिसकी स्थापना और अध्यक्षता एक अनिर्वाचित सरकार द्वारा की गई है, जिसके पास कोई लोकतांत्रिक जनादेश नहीं है। वे पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित हैं। उनका इरादा जानलेवा है।

शेख हसीना ने कहा कि ICT में कुछ भी अंतरराष्ट्रीय नहीं है, न ही यह किसी भी तरह से निष्पक्ष है। उनका दावा है कि न्यायाधिकरण ने केवल अवामी लीग के सदस्यों पर मुकदमा चलाया है, जबकि कथित तौर पर राजनीतिक विरोधियों द्वारा की गई हिंसा को नजरअंदाज किया है।