शहर को जाम से दिलाने की मुहिम तेज, घंटाघर क्षेत्र में नगर पालिका का बुलडोजर एक्शन

नगर पालिका की यह ध्वस्तीकरण कार्रवाई अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रमिता सिंह की मौजूदगी में की गई। बताया गया कि नगर पालिका बीते एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एक्शन मोड में है।

शहर को जाम से दिलाने की मुहिम तेज, घंटाघर क्षेत्र में नगर पालिका का बुलडोजर एक्शन
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट —

बहराइच/जनमत न्यूज। शहरवासियों को लंबे समय से जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका बहराइच द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को घंटाघर क्षेत्र की कवाबची गली में नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

नगर पालिका की यह ध्वस्तीकरण कार्रवाई अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रमिता सिंह की मौजूदगी में की गई। बताया गया कि नगर पालिका बीते एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एक्शन मोड में है। कवाबची गली में सड़क और नालियों पर लंबे समय से किए गए अवैध कब्जों के कारण आवागमन बाधित हो रहा था, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती थी।

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जैसे ही अवैध अतिक्रमण हटाए गए, वैसे ही क्षेत्र में यातायात सुचारू हो गया और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। नगर पालिका की इस पहल को आम जनता का भी समर्थन मिलता नजर आया।

ईओ प्रमिता सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन इलाकों में अभी भी अवैध अतिक्रमण किया गया है, वहां भी शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें और शहर के विकास में सहयोग करें।