दो महिलाओं ने घर में घुसकर किशोरी को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात को किया पार !

बलरामपुर के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम गौर रमवापुर (जमुनहवा) में सोमवार की दोपहर दो महिलाओं ने घर में घुसकर.............

दो महिलाओं ने घर में घुसकर किशोरी को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के जेवरात को किया पार !
Reported By: GULAM NABI,Published By: JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर जनमत न्यूज़:-  थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम गौर रमवापुर (जमुनहवा) में सोमवार की दोपहर दो महिलाओं ने घर में घुसकर किशोरी को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात समेटकर फरार हो गईं। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

 कलावती पत्नी पारसनाथ ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घर पर 15 वर्षीय बेटी पूनम अकेली थी। घर के बाकी सदस्य काम से बाहर थे। तभी दो महिलाएं भीख मांगने के बहाने घर में दाखिल हुईं। उन्होंने मौका पाकर किशोरी का मुंह दबाया और चैनल गेट बंद कर दिया। इसके बाद पास में रखा चाकू उठाकर उसकी गर्दन पर रख दिया और अलमारी के लॉकर को खोलकर जेवरात निकाल लिए।

बताया कि आरोपी महिलाओं ने बक्से की भी तलाशी ली, लेकिन कुछ हाथ न लगा तो जल्दी-जल्दी पीछे के रास्ते से भाग निकलीं। बेटी ने बाहर आकर शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे, मगर आरोपी फरार हो चुकी थीं। सूचना पर चौकी प्रभारी महदेइया बाजार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।