रवि शास्त्री बोले – रोहित और विराट को किसी ने रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहा था

"रवि शास्त्री ने साफ किया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद रिटायरमेंट लिया था। दोनों अब वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रवि शास्त्री बोले – रोहित और विराट को किसी ने रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहा था
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर 19 अक्टूबर 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरने जा रहे हैं। 8 मार्च 2025 के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ मैदान पर दिखाई देंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले आईपीएल 2025 के दौरान दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया था। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “रोहित और विराट से किसी ने रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहा था। वनडे क्रिकेट में भी ऐसा नहीं होगा।”
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में शास्त्री ने कहा, “विराट कोहली एक मास्टर चेज़र हैं और रोहित शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्हें लगता है कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बचा है।”

उन्होंने आगे कहा कि फॉर्म, फिटनेस और जुनून यह तय करेगा कि ये दोनों दिग्गज कितने समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहेंगे।

रवि शास्त्री ने कहा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने भूखे हैं, कितने फिट हैं और क्या आपके अंदर खेल का जुनून अभी भी है। उनके अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ध्यान फिलहाल वर्तमान पर होना चाहिए, न कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर। “मैं यही कहूंगा कि एक बार में एक ही सीरीज़ पर फोकस करो। अभी बहुत लंबा रास्ता बाकी है।”

शास्त्री के बयान के बाद बीसीसीआई ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ रोहित और विराट की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज़ नहीं होगी।
दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से खुद के निर्णय से रिटायरमेंट लिया था। “उन्हें किसी ने रिटायरमेंट के लिए नहीं कहा। अगर फॉर्म और फिटनेस बनी रही, तो दोनों आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।”