नीतीश कुमार CM और सम्राट-विजय फिर से डिप्टी CM, JDU और बीजेपी ने चुन लिया अपना नेता

बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जनता दल यूनाईटेड के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को फिर से अपना नेता चुन लिया है।

नीतीश कुमार CM और सम्राट-विजय फिर से डिप्टी CM, JDU और बीजेपी ने चुन लिया अपना नेता
Published By- Diwaker Mishra

पटना/जनमत न्यूज़। बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जनता दल यूनाईटेड के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को फिर से अपना नेता चुन लिया है। आज बुधवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में जदयू के विधायक दल की बैठक हुई।

साढ़े 11 बजे जदयू के विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता उत्साहित है, उन्होंने नीतीश कुमार अपना नेता चुना है। मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और अंतिम पसंद नीतीश कुमार ही हैं।

सम्राट चौधरी फिर होंगे डिप्टी सीएम, विजय सिन्हा विधायक दल के उप नेता

भाजपा ने विधायक दल के नेता और उपनेता का मनोनय पार्टी कर दिया है। पार्टी सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। भाजपा द्वारा चुना गया विधायक दल का नेता अब उपमुख्यमंत्री पद का प्रमुख चेहरा होगा।

जबकि उपनेता के रूप में तय किया गया नाम दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल होगा। दोनों नेताओं के चयन से पार्टी ने यह संदेश भी स्पष्ट किया है कि सरकार में भाजपा का योगदान और हिस्सा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और प्रभावी होने वाला है।

इससे पहले भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य, सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे। बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक, विधान पार्षद मौजूद रहे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विनोद तावड़े सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे।