नीतीश कुमार ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, कल होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पटना/जनमत न्यूज़। नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले, बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया। कल 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधायक दल की बैठक में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। विधानमंडल के सेंट्रल हाल में आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत सभी सहयोगी दलों के विधायकों ने किया। इसके साथ ही नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता औपचारिक रूप से साफ हो गया।
बीजेपी से सम्राट और विजय होंगे डिप्टी सीएम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 75 वर्षीय नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
इससे पहले राजग के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं को चुना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना।

Janmat News 
