एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून...रोहिणी आचार्य ने अब क्या लिखा? निशाने पर कई लोग

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है।

एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून...रोहिणी आचार्य ने अब क्या लिखा? निशाने पर कई लोग
Published By- Diwaker Mishra

पटना/जनमत न्यूज़। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपने पिता के किडनी डोनेशन को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब सोशल मीडिया पर दिया है।

उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव को लेकर भी कड़ी टिप्पणी की है। इसके साथ ही उन्होंने संजय यादव और उनसे जुड़े लोगों को चुनौती दी है कि एक बोतल रक्तदान में जिनका खून सूख जाता है, वह किडनी दान पर उपदेश दे रहे हैं।

लालू के नाम पर किडनी दान करनी चाहिए

रोहिणी आचार्य ने कहा कि जो लोग लालू जी के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें झूठी हमदर्दी जताने के बजाय हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उन्हें अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर किडनी दान करनी चाहिए।

हरियाणवी भक्त मुझे गालियां दे रहे

उन्होंने कहा कि पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत ठहराने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें। ज़रूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वे करें जो बेटी की किडनी को गंदाबताते हैं।

फिर हरियाणवी महापुरुष करें, चाटुकार पत्रकार करें और वे हरियाणवी भक्त ट्रोलर्स करें, जो मुझे गाली देने से नहीं थकते। एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वे किडनी देने पर उपदेश देते हैं?

दूसरी ओर, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड जीत के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।