हीट वेव नहीं, हीट इंडेक्स बना नया खतरा: यूपी के कई जिले रेड जोन में पहुंचे
उत्तर प्रदेश में नौतपा के दूसरे दिन गर्मी ने नया रूप ले लिया है। तेज धूप की बजाय इस बार हवा में अधिक नमी के कारण हीट इंडेक्स तेजी से बढ़ा है। ..

Weather News: सोमवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से कम था। लेकिन हवा में 66% तक नमी के चलते हीट इंडेक्स 62 तक पहुंच गया, जो सीधे तौर पर रेड जोन में आता है। इसका मतलब है कि इस स्थिति में हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक होता है, भले ही तापमान 40 डिग्री से नीचे क्यों न हो।
????️ मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी:
डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, हीट इंडेक्स का रेड जोन में होना खतरे की घंटी है। वेट बल्ब तापमान, यानी हवा में नमी के साथ तापमान का मिलाजुला असर, शरीर की थर्मल रेगुलेशन को प्रभावित करता है। इस कारण शरीर को ठंडक नहीं मिलती और हीट स्ट्रेस बढ़ता है।
☁️ आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद:
हालांकि, मई के अंतिम सप्ताह में हल्की बारिश और आंधी-पानी की संभावना जताई गई है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन तब तक हीट इंडेक्स पर नज़र रखना और सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है।