पहली बारिश में खुली व्यवस्था की पोल, जलजमाव से दो घंटे तक बाधित रहा आवागमन

मिर्जापुर जिले में  मानसून के दस्तक देने के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया । नगर के विभिन्न मार्गों पर जल जमाव के चलते पालिका प्रशासन के व्यवस्था के दावों की पोल भी खुल गई। चोक नाली और नाला के चलते बरसात के पानी  से सड़क पर ताल तलैया बन गया

पहली बारिश में खुली व्यवस्था की पोल, जलजमाव से दो घंटे तक बाधित रहा आवागमन
Reported By: Anand,Published By: Satish Kashyap

मिर्जापुर/जनमत:  मिर्जापुर जिले में  मानसून के दस्तक देने के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया । नगर के विभिन्न मार्गों पर जल जमाव के चलते पालिका प्रशासन के व्यवस्था के दावों की पोल भी खुल गई। चोक नाली और नाला के चलते बरसात के पानी  से सड़क पर ताल तलैया बन गया। जल जमाव लोगों के लिए मुसीबत बना रहा। रींवा जौनपुर राज मार्ग पर आवागमन करीब 2 घंटे बाधित हो गया था। एक रिपोर्ट 

बीती रात के अंतिम प्रहर में बादलों ने अपनी दस्तक दी । सड़कों पार पसरे सन्नाटे और रात के अंधेरे में जमकर बारिश हुई । इस बारिश से आम जनमानस को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। नगर के नटवा रेलवे ब्रिज के नीचे भारी जल जमाव के चलते ट्रक पानी में फंस गए । ईंधन के टैंक में पानी जाने से काफी मात्रा में तेल पानी पर तैरने लगे। रेलवे ब्रिज के नीचे दो वाहनों के फंसने से आवागमन ठप हो गया । मौके पहुंचे क्रेन के माध्यम से ट्रकों को बाहर निकाला गया । पानी की निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाकर जल जमाव को समाप्त करने के बाद ही आवागमन चालू हो सका । हर बरसात में इस मार्ग पर लगने वाले जल जमाव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।  

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दो पंप के माध्यम से जल निकासी की गई । इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है