यूपी में समय से पहले मानसून की दस्तक, 44 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून ने अपनी तय तारीख से पहले ही कदम रख दिए हैं। बुधवार को सोनभद्र जिले में मॉनसून की एंट्री के साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली।

लखनऊ/जनमत:उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून ने अपनी तय तारीख से पहले ही कदम रख दिए हैं। बुधवार को सोनभद्र जिले में मॉनसून की एंट्री के साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, इटावा, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, गोंडा, जौनपुर, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, बांदा, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित अन्य शामिल हैं।
लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के हिस्सों में भी तेजी से आगे बढ़ा है। 18 जून को सामान्य आगमन की तारीख से ठीक पहले ही मानसून ने यूपी में एंट्री कर ली है।
विभाग ने बताया कि आगामी दो से तीन दिनों में बारिश का सिलसिला और तेज होगा। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हो रहा है और इसमें और गिरावट की संभावना है। कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।