पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट समेत 17 मुकदमों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास बीती रात एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। लूट, चोरी, हत्या और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 17 गंभीर मामलों में वांछित शातिर अभियुक्त को पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास बीती रात एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। लूट, चोरी, हत्या और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 17 गंभीर मामलों में वांछित शातिर अभियुक्त को पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि देर रात चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। जबकि अन्य दो अभियुक्तों में से एक फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं। पुलिस ने मौके से दो देसी तमंचे (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त पर प्रतापगढ़, रायबरेली और अमेठी जनपदों में हत्या, लूट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।फिलहाल घायल अभियुक्त का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है, और मामले में विधिक कार्यवाही जारी है।